A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeव्यवसायइफ्फको टोकियो आगरा SBU व ITGI एजेंसी पार्टनर्स की हुई महत्वपूर्ण बैठक...

इफ्फको टोकियो आगरा SBU व ITGI एजेंसी पार्टनर्स की हुई महत्वपूर्ण बैठक और सम्मान समारोह ।

आपको बता दें कि इफ्फको टोकियो आगरा SBU व ITGI एजेंसी पार्टनर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई और सम्मान समारोह। जिसमें Pragatibhaaratnews Team से हुई बातचीत में IFFCO TOKIO आगरा शाखा प्रबंधक संचित जैन द्वारा बताया गया कि इफ्फको टोकियो आगरा SBU ने #संवाद से समृद्धि की थीम पर ITGI एजेंसी पार्टनर्स बैठक और सम्मान समारोह का आयोजन किया ! यह सब सार्थक संवाद को बढ़ावा देने और एक साथ समृद्ध भविष्य के निर्माण के बारे में है।बीमा बाजार में भविष्य निर्माण के लिए नए बिजनेस आइडिया और नई प्लानिंग के बारे में बताया। बैठक का सबसे अच्छा हिस्सा बीमा बाजार मे महिलाओ की भागीदारी थी, बीमा बाजार में महिला प्रतिभागियों को देखना वाकई अच्छा है। इफ्फको टोक्यो की बढ़ती लोकप्रियता व टीम आईटीजीआई कि ग्राहकों के लिए व्यवहार और सुविधा व मैनेजमेंट की एजेंसी पार्टनर और ग्राहकों के लिए प्लानिंग मानो जैसे मील का पत्थर साबित हो रही है और भारत सरकार की आत्मा आत्मनिर्भर भारत व नारी शक्ति अभियान का हिस्सा भी साबित हो रही है क्योंकि महिलाओं और नौजवानों को इफ्फको टोक्यो कंपनी गांव-गांव, शहर शहर अपने एजेंसी पार्टनर्स बनाकर के उनके लिए रोजगार का जरिया बना रही है ।इस बैठक में विशेष अतिथि नेशनल हेड श्री सौरव कुमार सिन्हा सर, राज्य प्रमुख यूपी और बिहार श्री सिद्धार्थ सिंह सर और अभिनव कुमार सिन्हा सर राकेश सर एवं समस्त एजेंसी पार्टनर्स की बहुमूल्य उपस्थिति और अंतर्दृष्टि के लिए आभारी है, उनके इनपुट निस्संदेह हमें बड़ी सफलता की ओर मार्गदर्शन करेंगे और हमें बेहतर सेवा करने के लिए सशक्त बनाएंगे। इस बैठक के दौरान सभी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले पार्टनर्स को मान्यता दी गई और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
#आत्मनिर्भर भारत #Naarishakti #IFFCO#TOKIO#Partners
#sanchitjain #SiddharthaSingh

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments