हाथरस चंदपा नि स्वार्थ सेवा संस्थान ने किया कन्या की शादी में सहयोग चंदपा गांव के रहने वाले बांकेलाल की पुत्री की शादी में नि स्वार्थ सेवा संस्थान ने सहयोग किया बांकेलाल राठौड़ गरीब है और अपनी पुत्री की शादी करने में असमर्थ थे जहां जब नि स्वार्थ सेवा संस्थान को पता चला तो संस्था ने किया गरीब कन्या की शादी में सहयोग नि स्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल सचिव नीरज गोयल संस्था मंत्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल सदस्य प्रेम पोद्दार निष्कर्ष गर्ग अंकित बंसल सुभाष उपाध्याय सहित संस्था ने सहयोग प्रदान किया