Home उत्तर प्रदेश हाथरस चंदपा महमुदपुर में 22 को लगेगा नेत्र चिकित्सा शिविर

चंदपा महमुदपुर में 22 को लगेगा नेत्र चिकित्सा शिविर

0
चंदपा महमुदपुर में 22 को लगेगा नेत्र चिकित्सा शिविर

विपिन लवानिया विमल प्रधान के नेत्रत्व मे ग्राम महमूदपुर ब्रा मे श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित नि शुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन सरकारी गले की दुकान पर दिनाँक 22 अगस्त दिन सोमवार को होने जा रहा है आज उसके उपलक्ष्य मे डॉक्टर एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ योजना बैठक हुई, बैठक डॉक्टर कृष्ण मुरारी जी द्वारा बताया गया, सभी का निशुल्क इलाज होगा, और जो भी रोगी ऑपरेशन के लायक होगा उसका निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा, विपिन लवानिया ने बताया मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है ये बहुत भगवान काम है, आप सभी लोग अधिक से अधिक लोगो को इलाज हेतु प्रेरित करे, मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, बैठक मे मुख्य रूप से ताराचंद शास्त्री जी,मनोज प्रधान केवलगड़ी, सौरव शर्मा जी, श्रीनिवास प्रधान जी, कँहेया कौशल जी, रोहाइ प्रधान जी, चौधरी बच्चु सिंह जी, धर्मेंद्र जी, रिंकू, बल्लू, गोपाल, डॉ पंकज जी, डॉ रजनीकांत लवानिया, कँहेया डीलर, विष्णु कौशिक, ओमवीर ठाकुर जी, लच्चो काका जी, रधारमंन दरोगा जी, अमित कौशिक, प्रशांत शर्मा जी, राजेंद्र लवानिया डीलर आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here