spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश*जंग के बीच रूसी अरबपति की बड़ी पहल! चेल्सी फुटबॉल क्लब बेचकर...

*जंग के बीच रूसी अरबपति की बड़ी पहल! चेल्सी फुटबॉल क्लब बेचकर कराएंगे घायलों का इलाज, बनाएंगे ट्रस्ट, भारत ने भी भेजा मानवीय सहायता*

*जंग के बीच रूसी अरबपति की बड़ी पहल! चेल्सी फुटबॉल क्लब बेचकर कराएंगे घायलों का इलाज, बनाएंगे ट्रस्ट, भारत ने भी भेजा मानवीय सहायता*

यूक्रेन पर रूसी क्रूरता के बीच रूस के अरबपति रोमन अब्रामोविच ने फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचकर उसके पैसे से यूक्रेन जंग में घायल पीड़ितों की मदद करने का ऐलान किया है. अब्रामोविच का यह क्लब लंदन में है और उन्होंने इसे 2003 में खरीदा था. अब्रामोविच ने कहा कि मेरे लिए यह फैसला लेना कठिन था.

अब्रामोविच इस क्लब को 3 अरब पाउंड यानी करीब 30,391 करोड़ रुपए में बेचेंगे. इसके बाद एक ट्रस्ट बनाकर यूक्रेन के घायलों पर पूरा पैसा लगाएंगे. उन्होंने कहा, मैं 19 साल पहले इस क्लब से जुड़ा था. यह मेरे लिए भावुक पल है. मैंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि जल्द ही इसकी प्रकिया पूरी की जाए.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी मूल के बिजनेसमैन रोमन अब्रामोविच के पास करीब 14 अरब डॉलर यानी करीब 1.06 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. फोर्ब्स 2021 की अरबपतियों की लिस्ट में वे 142वें स्थान पर रहे थे. उनके पास प्राइवेट जेट्स और लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.

वहीं गंभीर हालातों का सामना कर रहे यूक्रेन को 8 लाख से ज्यादा लोग छोड़कर जा चुके हैं. वहां रहने वाले लोगों को अब खाने-पीने जैसी दिक्कतें शुरू हो गई हैं. बिजली, पानी सप्लाई बंद है. अस्पताल हैं, लेकिन वे खाली हैं. भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने मानवीय सहायता की मांग की थी. इसके बाद भारत, यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. भारत ने बुधवार को यूक्रेन को दोस्ती की दवा पहुंचाई है. भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमानों से 25 टन राहत सामग्री यूक्रेन भेजी गई है. इस सामग्री को इन विमानों ने रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पर उतार दिया. यहां से ये सामग्री सड़क मार्ग के जरिए यूक्रेन पहुंच रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments