*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे/निशादेही पर चोरी के ₹6200/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक होन्डा सिटी कार बरामदः-*
पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व मे थाना हाथरस जंक्शऩ पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर/अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं । जिसके कब्जे/निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक कार होन्डा सिटी नं0 DL 7 CF 5889 तथा ₹6200 /- नगद (चोरी किये हुए) बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाथरस जंक्शन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 27.09.2021 को आवेदक श्री पूरन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी रडावली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस द्वारा सूचना दी गई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के उपाध्याय जी पेट्रोल पम्प हाथरस रोड के पास एक कार सवार व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर रूपये चोरी कर लिए गए है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 22.12.2021 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले शातिर चोर/अभियुक्त धर्मेन्द्र माहौर पुत्र सीताराम को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे/निशादेही पर चोरी किये गये ₹6200 /- नगद तथा घटना में प्रयुक्त कार होन्डा सिटी बरामद हुई है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. धर्मेन्द्र माहौर पुत्र सीताराम निवासी ग्राम राई थाना विजौली जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश हाल निवासी ग्राम कनावरी थाना इन्द्रपुरम जनपद गाजियावाद ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक कार होण्डा सिटी न0 DL 7 CF 5889 (घटना में प्रयुक्त)
2. ₹6200 /- नगद (चोरी किये हुए)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम-*
1- थाना प्रभारी श्री रितेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2- व0उ0नि0 श्री संतोष सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3- का0 467 प्रिंस कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।