Home उत्तर प्रदेश हाथरस थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 02 सदस्य घायल/गिरफ्तार

थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 02 सदस्य घायल/गिरफ्तार

0
थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 02 सदस्य घायल/गिरफ्तार

*थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 02 सदस्य घायल/गिरफ्तार, कब्जे/मौके से घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा 407, एक भैंस (चोरी की हुई) व अवैध-असलाह कारतूस बरामदः-*

अवगत कराना है कि दिनांक 7/8.6.2022 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जनपद में पशु चोरी/लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/गस्त के दौरान ग्राम फरोली मोड के पास सामने से आ रही एक संदिग्ध टाटा 407 गाडी को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर गाडी रोकने के स्थान पर चालक द्वारा पुलिस की गाडी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी एवं गाडी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई । इस दौरान बदमाश अपने आपको घिरा देख मौके पर टाटा 407 गाडी छोडकर अंधेरे/खडी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस द्वारा मौके से एक गाडी टाटा 407 नं0 UP81AF8171 एवं एक भैंस बरामद की गई ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन व थाना प्रभारी चंदपा एवं एसओजी टीम को क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग करते हुए मौके से फरार/भागे हुए अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीमों द्वारा सघन कॉम्बिंग के दौरान दिनांक 08.06.2022 की रात्रि में ग्राम फरोली के पास खेतों (खड़ी बाजरा की फसल) में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की फिराक में छुपे बैठे बदमाशों/पशु तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस दवारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर पशु तस्कर/बदमाशों घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । शेष फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर तलाश की जा रही है । अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा 315 बोर व 07 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी का एक संगठित गिरोह चलाते है । हम सभी लोग मिलकर जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में भैस चोरी व अन्य पशु चोरी की करते है और पशुओ को गाडी में डाल कर ले जाते है और कट्टीघर ले जाकर बेच देते है । इससे जो पैसा मिलता है आपस में बांटवारा कर अपना जीवन यापन करते है । गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम पुत्र पीरवक्श एवं निजामुद्दीन उर्फ भोंदू द्वारा बताया कि कल रात्रि में हम और हमारे अन्य साथी थाना चंदपा क्षेत्र से भैस चोरी कर टाटा 407 गाडी में लादकर ग्राम फरौली से और भैस चोरी करने आ रहे थे तभी रास्ते में पुलिस टीम द्वारा रोकने पर पुलिस की गाडी में टक्कर मारकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी तथा अपने आपको घिर देखकर टाटा गाडी एवं उसमें लदी हुई चोरी की भैस को छोडकर अंधेरा का फायदा उठाते हुए खडी फसलों में छिप गये थे । तथा आज दिनांक 08.06.2022 की रात्रि में निकलकर भागने वाले थे जब पुलिस द्वारा इनको मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो एवं उनके साथियों द्वारा जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन, थाना चंदपा, थाना सादाबाद, थाना मुरसान, थाना सिकन्द्राराऊ तथा जनपद कासंगज, एटा, फिरोजाबाद तथा आसपास के जनपदों में पशु चोरी की विभिन्न घटनाएं कारित करना बताया गया है । जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-*
1. सद्दाम पुत्र पीरवक्श निवासी मीरपुर थाना कोतवाली खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
2. निजामुद्दीन उर्फ भोंदू पुत्र राजा निवासी शहजादनगर नदरई थाना कोतवाली नगर कासगंज, जनपद कासगंज ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 07 खोखा कारतूस 315 बोर ।
3. एक मोबाईल फोन (नोकिया कम्पनी)
4. एक गाडी टाटा 407 नं0 UP81AF8171
5. एक भैंस (चोरी की हुई)

*अभियुक्त सद्दाम पुत्र पीरवक्श उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 135/2022 धारा 147/148/149/307/427 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0 136/2022 धारा 411/414 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0स0 137/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 138/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 139/2022 धारा3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. मु0अ0सं0 134/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
7. मु0अ0सं0 122/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
8. मु0अ0सं0 123/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
9. मु0अ0सं0 133/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
10. मु0अ0सं0 270/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
11. मु0अ0सं0 282/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
12. मु0अ0सं0 72/2022 धारा 394/323(पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
13. मु0अ0सं0 75/2022 धारा 380 भादवि पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
14. धारा 61/2022 धारा 394/506 भादवि थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
15. मु0अ0सं0 80/2022 धारा 380 भादवि (पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
16. मु0अ0सं0 181/2022 धारा 380/506 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
17. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 380/506 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।

*अभियुक्त निजामुद्दीन उर्फ भोंदा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 395/2021 धारा 307 भादवि( थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
2. मु0अ0सं0 396/2021 धारा 420, 411 ,414 भादवि थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
3. मु0अ0सं0 997/2021 धारा 3/5A/8 गौवध अधिनियम थाना ढोलना जनपद कासगंज ।
4. मु0अ0सं0 135/2022 धारा 147/148/149/307/427 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 136/2022 धारा 411/414 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. मु0अ0स0 137/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
7. मु0अ0सं0 138/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
8. मु0अ0सं0 139/2022 धारा3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
9. मु0अ0सं0 134/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
10. मु0अ0सं0 122/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
11. मु0अ0सं0 123/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
12. मु0अ0सं0 133/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
13. मु0अ0सं0 270/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
14. मु0अ0सं0 282/2022 धारा 379 भादवि(पशु चोरी) थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
15. मु0अ0सं0 72/2022 धारा 394/323(पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
16. मु0अ0सं0 75/2022 धारा 380 भादवि पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
17. धारा 61/2022 धारा 394/506 भादवि थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
18. मु0अ0सं0 80/2022 धारा 380 भादवि (पशु चोरी) थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
19. मु0अ0सं0 181/2022 धारा 380/506 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
20. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 380/506 भादवि थाना चंदपा जनपद हाथरस ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
2. थाना प्रभारी श्री रितेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार प्रभारी एस.ओ.जी/सर्विलांस जनपद हाथरस ।
4. उ0नि0 श्री अभय शर्मा अपराध शाखा जनपद हाथरस ।
5. उ0नि0 सत्यभान सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
6. हे0का0 156 राकेश यादव एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
7. हे0का0 64 जवाहर सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
8. हे0का0 333 धर्मवीर सिंह थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
9. का0 691 अरविन्द कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
10. का0 723 सचिन एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
11. का0 464 विजय नागर एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
12. का0 251 चेतन राजौरा एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
13. का0 303 सोनवीर सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
14. का0 470 राधेश्याम थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
15. का0 31 विपिन कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
16. का0 456 श्रीकान्त थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
17. का0 548 हरेन्द्र सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।
18. का0 717 अनिल कुमार थाना चंदपा जनपद हाथरस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here