*नगला बेलनशाह में मकान की छत गिरी, सभासद ने की आर्थिक सहायता की मांग*
आज प्रातः6 बजे करीब नगला बेलनशाह निवासी रेवती लाल पुत्र किशन लाल के मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए । आपको बता दें नगला बेलनशाह निवासी रेवती लाल ठेला लगाकर मजदूरी कार्य करता है । सुबह करीब 6 बजे एक दम घर की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें रेवती प्रसाद का पुत्र विजय व उसकी पत्नी कोमल घायल हो गई। वहीं परिवार के अन्य पांच लोग भगवान कि कृपा से वच गए । वहीं क्षेत्र वार्ड नंबर 21 के सभासद अजय राज ने पीड़ित परिवार के लिए शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि यह परिवार काफी गरीव व निर्धन है और गरीबी से जूझ रहा, आय का कोई साधन नहीं है । इस परिवार की आर्थिक मदद की जाए, जिससे कि पीड़ित परिवार को घर की छत मिल पाए ।