Home उत्तर प्रदेश हाथरस मंदिर के निकट खड़े युवक पर फायरिंग,बाल बाल बचा युवक

मंदिर के निकट खड़े युवक पर फायरिंग,बाल बाल बचा युवक

मंदिर के निकट खड़े युवक पर फायरिंग,बाल बाल बचा युवक

मंदिर के निकट खड़े युवक पर फायरिंग,बाल बाल बचा युवक। हाथरस,,,कोतवाली हाथरस गेट के चावड गेट के निकट स्थित चामुंडा मंदिर के पास रात आठ बजे करीब एक युवक छोटू राणा पुत्र महिपाल सिंह निवासी पट्टी सावंत खड़ा हुआ था। तभी बाइक सवार तीन युवक आए और छोटू राणा फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लग गए। फायरिंग करके आरोपी वहा से फरार हो गए।फायरिंग से इलाके अफरा तफरी मच गई। सूचना पर चौकी प्रभारी चाबड़ गेट मौके पर मय फोर्स के आ गए। हिंदूवादी संगठन से जुड़े पधाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली सदर पर एकत्रित हो गए सूचना मिलते ही स्पेक्टर लोकेश भाटी कोतवाली आ गए। पुलिस ने घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया।। इस्पेक्टर लोकेश भाटी का कहना हे तहरीर के आधार पर मामले की छान बीन कराई जा रही है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा हे।मंदिर के निकट खड़े युवक पर फायरिंग,बाल बाल बचा युवक। हाथरस,,,कोतवाली हाथरस गेट के चावड गेट के निकट स्थित चामुंडा मंदिर के पास रात आठ बजे करीब एक युवक छोटू राणा पुत्र महिपाल सिंह निवासी पट्टी सावंत खड़ा हुआ था। तभी बाइक सवार तीन युवक आए और छोटू राणा फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लग गए। फायरिंग करके आरोपी वहा से फरार हो गए।फायरिंग से इलाके अफरा तफरी मच गई। सूचना पर चौकी प्रभारी चाबड़ गेट मौके पर मय फोर्स के आ गए। हिंदूवादी संगठन से जुड़े पधाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली सदर पर एकत्रित हो गए सूचना मिलते ही इस्पेक्टर लोकेश भाटी कोतवाली आ गए। पुलिस ने घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया।। इस्पेक्टर लोकेश भाटी का कहना हे तहरीर के आधार पर मामले की छान बीन कराई जा रही है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here