A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशशत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए डीजीपी, सीएम खट्टर के पसंदीदा अफसर...

शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए डीजीपी, सीएम खट्टर के पसंदीदा अफसर को मिली पोस्टिंग

Pragati Bhaarat:

जानकारी के मुताबिक शत्रुजीत कपूर ने पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है. कपूर1990 बैच के IPS हैं. उन्होंने 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह ली है. कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की अगुवाई वाली हरियाणा की राज्य सरकार (Government of Haryana) ने शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) को हरियाणा पुलिस का नया DGP नियुक्त किया है. ये नियुक्ति दो साल के लिये की गयी है. हरियाणा सरकार ने ये फैसला UPSC के पैनल से तीन नामों के फाइनल होने के बाद किया गया. UPSC से आये पैनल में शत्रुजीत कपूर सबसे जूनियर थे लेकिन बावजूद इसके सरकार ने शत्रुजीत कपूर को नये DGP के लिये चुना है. चयन के लिए बनाए गए पैनल में मोहम्मद अकील 1989 बैच के सबसे सीनियर अधिकारी थे और उनके बाद आर सी मिश्रा 1990 बैच के अधिकारी थे जो शत्रुजीत कपूर के बैच में सीनियर है. वहीं आर सी मिश्रा और शत्रुजीत कपूर दोनों 1990 बैच के अधिकारी हैं.

इस अहम पद पर थी तैनाती

आपको बताते चलें कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शत्रुजीत कपूर फ़िलहाल विजिलेंस ब्यूरो में डीजी के तौर पर तैनात थे और सरकार के करीबी अधिकारियों में उन्हें माना जाता है. जानकारी के मुताबिक शत्रुजीत कपूर ने पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है. कपूर1990 बैच के IPS हैं. उन्होंने 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह ली है. कपूर 2 साल तक इस पद पर रहेंगे.

आपको बताते चलें कि बीती 10 अगस्त को UPSC ने पैनल मीटिंग में राज्य के नए डीजीपी के लिए 3 नामों पर मुहर लगा दी गई थी. गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद ही UPSC से पैनल लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वह फाइल राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची. उनकी मंजूरी के बाद अंतिम फैसले के लिए इसे सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास भेजा गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments