Home देश सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आएगी हिन्दुस्तान

सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आएगी हिन्दुस्तान

0
सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आएगी हिन्दुस्तान

Pragati Bhaarat:

सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आएगी हिन्दुस्तान

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. सीमा ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से शादी कर ली है. इसी बीच एक और पाकिस्तानी महिला ने भारत के एक युवक से शादी रचा ली है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने ऑनलाइन निकाह कर लिया. शादी की सभी रस्में वर्चुअली निभाई गईं. यह खास ऑनलाइन निकाह बुधवार को जोधपुर में हुआ. एक काजी ने शादी संपन्न कराई. कराची में मौजूद दुल्हन और राजस्थान में बैठे दूल्हे ने “क़बूल है” कहा.

नहीं मिला वीजा तो ऑनलाइन हुआ निकाह

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर में ठेकेदार मोहम्मद अफजल रहते हैं. उनके छोटे बेटे अरबाज की पाकिस्तानी महिला अमीना से शादी तय हुई. 2 अगस्त, बुधवार को निकाह की तारीख तय हुई. पहले शादी कराची में होने वाली थी, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया. जिसके चलते बाद में दोनों परिवारों ने ऑनलाइन ही निकाह का फैसला किया. दोनों परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े रहे. इस अनोखी शादी में अरबाज और अमीना के सभी परिवार वाले मौजूद थे. निकाह की सारी रस्में ऑनलाइन निभाई गईं. कार्यक्रम स्थल पर लैपटॉप के साथ दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थीं.

निकाहनामे के साथ अप्लाई करेंगे वीजा
दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने बताया कि दुल्हन अमीना पाकिस्तान से जोधपुर आएगी. उन्होंने कहा, “वहां की लड़कियां और उनका परिवार भी जोधपुर में शादी करना चाहते हैं. पाकिस्तान में हमारे रिश्तेदार भी हैं. अब हम वीजा की तैयारी करेंगे. हमारे जैसे सामान्य परिवारों के लिए ऑनलाइन शादी करना सुविधाजनक है क्योंकि इसमें खर्च भी कम होता है. अगर हम निकाहनामे (विवाह प्रमाण पत्र) के साथ वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो यह आसानी से मिल जाएगा.”

नेपाल से होते हुए भारत आई थी सीमा
गौरतलब है कि सीमा हैदर पहली बार सीमा 10 मार्च 2023 को कराची एयरपोर्ट से शारजाह आई. इसके बाद 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल रही. इधर से सचिन भी वहां पहुंच गया. इस दौरान दोनों एक साथ रहे. इसके बाद 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान लौट गई. इसके बाद 11 मई को दोबारा वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू होते हुए अवैध रूप से भारत आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here