*अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का किया बड़ा वादा, CM योगी का तंज- बिजली तो देते नही थे, फ्री क्या देंगे?*
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में 2 बड़े ऐलान किए है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से यह ऐलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.
इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे तो लोगों को बिजली ही नहीं दे पा रहे थे. अब मुफ्त बिजली देने की बात करते फिर रहे हैं. रामपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कई योजनाओं की भी सौगात दी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. उनके मुंह से निकल रहा था कि सरकार आएगी तो मुफ्त बिजली दे देंगे. उन्होंने कहा कि आप जब बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त कहां से देते. उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो. जब बिजली ही नहीं दे पाए तो मुफ्त की बात कहां से आती है. उनकी सरकार में इकतरफा वसूली होती थी. आज हम बिना भेदभाव के सबको बिजली दे रहे हैं.