Home उत्तर प्रदेश एटा आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

0
आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।
—————————————————————————
अखिल भारतीय किसान यूनियन एटा में आज दोपहर शनिवार को सदर तहसील में किसानों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। किसानों की पंचायत में तहसीलदार सदर को किसान, मजदूरो पर सरकारी मशीनरी द्वारा किए जा रहे शोषण के बारे में अवगत कराया। प्रदर्शन में जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर चंद्र प्रकाश जी को सौंपा गया उसके बाद चल रहे प्रदर्शन को समाप्त किया।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें उत्तर प्रदेश में सूखाग्रस्त घोषित कर प्रत्येक पीड़ित किसान को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए, विद्युत विभाग द्वारा पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने से बहुत खराब हो गई हैं इसे तत्काल सुधारा जाए। सूखाग्रस्त क्षेत्रों में बेहाल किसानों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बंबा- रजवाह- माईनर- नहरों में टेल तक पानी तत्काल पहुंचाया जाए। पशुओं की बीमारी के निस्तारण हेतु टीकाकरण करायें, तहसील स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी सही समय से किसानों की समस्या का निस्तारण करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, मंत्री प्रदीप अहीर, थान सिंह लोधी, ओमपाल शास्त्री, पिंकी भैया, शिवशंकर फौजी, जाहिद अब्बास, सोमेश जी, राजू भैया, ज्ञान सिंह शाक्य, लक्ष्मण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here