एसडीएम के आदेश को दरकिनार कर नगर पालिका ईओ फरमा रहे अपना फरमान
विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । भ्रष्टाचार मे डूबे नगर पालिका ईओ गोविंद दूध डेरी द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर चलाया जा रहा हैं कारखाना नगर पालिका ने आखिर क्यों नहीं अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया बताते चलें कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर चलाए जा रहे है किसी भी तरह के अवैध कब्जा करने वाले को बक्सा नहीं जा रहा लेकिन लखीमपुर खीरी जिले में तालाबों पर अवैध कब्जा कर बेधड़क ईओ की मेहरबानी से कारखाने चलाए जा रहा हैं जबकि तहसील प्रशासन द्वारा नपाई कर तालाब के गाटा संख्या 436 पर अवैध निर्माण पर पैमाइस कर तोड़ने के आदेश ईओ नगर पालिका को देखकर आदेशित किया लेकिन अपनी मनमानी कर ईओ साहब ने गोविंद दूध डेरी वाले को अभयदान दे रख्खा है आखिर ईओ साहब ऐसा क्यों कर रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं की लक्ष्मी जी के चढावें का दबाव है या किसी और बात का इसका जवाब तो ईओ के पास ही है ना जाने तालाब की गाट संख्या 436 को 442 बनाने पर क्यों तुले है जबकि तहसील प्रशासन दो बार पैमाइश कर वह अपनी जांच को पूरी कर नगर पालिका को तोड़ने का आदेश कर चुकी है सूत्रों की माने तो गोविंद दूध डेरी के संचालक का कहना है नगर पालिका ईओ मेरे साथ हैं शासन प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा अब देखना यह दिलचस्प हो गया है कि शासन प्रशासन इस भ्रष्ट ईओ पर कोई कार्यवाही करता है या फिर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ साबित होगी की सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ।
क्या कहते है नगर पालिका ईओ महोदय
इस संबंध में जब संवाददाता ने ईओ नगर पालिका से फोन द्वारा जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि तोड़ने का तो आदेश प्राप्त हुआ है लेकिन कितना तोडना है ये नहीं लिखा है । जबकि पूरा ही निर्माण अवैध है और प्रशासन ने पूरा निर्माण तोड़ने के आदेश दिए हैं ।