उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
लखनऊः (UP government schools winter vacation) उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) में 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है। इसके पहले सर्दी बढ़ने पर जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित जिले में या फिर राज्य स्तर से अवकाश किया जाता रहा है।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने 14 अगस्त 2020 को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा था कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त किया जाना जरूरी है। शिक्षकों की ओर से कक्षा शिक्षण कार्यों व बच्चों के साथ सीखने और सिखाने में अधिक समय व्यतीत किया जाए। ऐसे में टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने के लिए विद्यालयों के खुलने और बंद होने और ग्रीष्म के साथ ही शीतकालीन अवकाश का प्रवधान किया गया था। उसी समय तय हुआ था कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दो बजे तक तथा एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक विद्यालय खोले जाएं। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। नये सत्र का आरंभ 16 जून से होगा। उक्त पत्र के अनुपालन में ही इस बार शीतावकाश दिया जा रहा है।