Home राज्य उत्तर प्रदेश उत्साह उल्लास एवं उमंग के साथ एक सप्ताह तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका दिवस

उत्साह उल्लास एवं उमंग के साथ एक सप्ताह तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका दिवस

डीएम ने दिवसवार गतिविधियों को लेकर संबंधित अफसरों को जारी किए दिशा निर्देश

विशाल भारद्वाज

——————————————————————–
लखीमपुर खीरी । खीरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर (18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य) विविध गतिविधिया होगी भारत सरकार से प्रस्तावित गतिविधि आयोजित किये जाने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित विभागों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी में 18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य में प्रस्तावित गतिविधियों का आयोजन पूरी भव्यता के साथ होंगा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उक्त अवधि में ब्लाक ग्राम पंचायत व मुख्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधि यथा बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को रोकना बालिकाओं के कौशल विकास एवं उनके स्वास्थ्य शिक्षा आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

यह है महिला, बाल विकास मंत्रालय से जारी रोस्टर के अनुसार प्रस्तावित गतिविधियां

18 जनवरी हस्ताक्षर / प्रतिज्ञा समारोह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण समारोह होगा।

19 जनवरी बाल लिंगानुपात बाल संरक्षण और लड़कियों में कौशल विकास के महत्व पर विशेष ग्राम सभा महिला सभा की योजना पर चर्चा घर/ सार्वजनिक भवन/पंचायत कार्यालय आदि पर संदेश के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश चिपकाया जाएगा।

20 जनवरी, सरकारी/निजी स्कूलों के साथ लड़कियों के बीच खेलों को बढ़ावा देने पर कार्यक्रम समाज कल्याण सामुदायिक एकजुटता विद्यालयों पर समस्त पोस्टर स्लोगन-लेखन ड्राइंग वालपेन्टिंग वाल राइटिंग आदि की प्रतियोगिता का आयोजन।

23 जनवरी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ संवेदीकरण पर सामुदायिक बैठकें बाल विवाह खत्म करने की दिशा में धार्मिक नेताओं/समुदाय के साथ कार्यक्रम टाक शो- स्वास्थ्य और पोषण कानूनी पीसीपीएनडीटी एमटीपी आदि महिलाओं से संबंधित अधिनियम की जानकारी प्रदान करना।

24 जनवरी, खेल शिक्षा सामाजिक कल्याण सामुदायिक संगठन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली स्थानीय बालिका चैम्पियनों का जिला स्तर पर सम्मान वृक्षारोपण अभियान व जिला महिला चिकत्सालय / सीएचसी पीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव मनाया जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here