Home उत्तर प्रदेश हाथरस एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से लूटे हुए ₹250000/- कैश , गल्ला , लूट का मोबाइल फोन व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामद

एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से लूटे हुए ₹250000/- कैश , गल्ला , लूट का मोबाइल फोन व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामद

0
एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से लूटे हुए ₹250000/- कैश , गल्ला , लूट का मोबाइल फोन व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामद

 

*एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे/निशादेही से लूटे हुए ₹250000/- कैश , गल्ला , लूट का मोबाइल फोन व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामदः*-

पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत ,थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत व थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये घटनाओ में शामिल गैंग के सक्रिय 06 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे/निशादेही से लूटे हुए ₹250000/- कैश , लूट का गल्ला व मोबाइल फोन , घटनाओ में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक प्लेटिना मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 14.11.2021 को थाना मुरसान क्षेत्र के ग्राम कोटा में श्री कृष्णा सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नगला बीच थाना चंदपा जो कि ग्राम कोटा में जनसेवा केन्द्र की दुकान पर काम करता है, के साथ जनसेवा केन्द्र में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
दिनांक 21.10.2021 को सुबह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला चमन बिहार कालोनी अलीगढ़ रोड के समीप श्री नवनीत वार्ष्णेय पुत्र श्री गिरीश चन्द्र निवासी चमन बिहारी कालोनी थाना हाथरस गेट, जिनकी मण्डी समिति में कमीशन एजेन्ट की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से अकेले घर से मण्डी समिति के लिये जा रहे थे तभी रास्ते में पहले से खड़े तीन युवको द्वारा स्कूटी में धक्का मारकर गिरा दिया तथा स्कूटी में रखा बैग छीन कर भाग गए जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 05.12.2021 को थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के तरफरा रोड में दाल मिल फर्म में चौकीदार रामगोपाल गुप्ता को बातो में लगाकर मोटरसाईकिल सवार बदमाशों द्वारा गल्ला व चैकबुक, क्रेडिट कार्ड आदि छीन कर ले गये थे तथा दिनांक 03.12.2021 को थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र में नवीपुर बम्बे के पास स्थित दुकान में मोटरसाईकिल सवार बदमाशों द्वारा नरेन्द्र सिंह से मोबाइल छीन कर ले गये थे । उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा उक्त घटनाओ को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त एसओजी टीम व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उपरोक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 06 शातिर लुटेरों को आज दिनांक 23.12.2021 को अवैध असलाह कारतूस तथा लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व प्लेटिना मोटरसाइकिल एवं लूट के मोबाईल फोन (Realme) सहित गिरफ्तार किया गया है।

*अपराध करने का तरीका*- पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणो से की गयी पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हमारा लूट , डकैती व नकबजनी आदि घटनाएं कारित करने का एक संगठित गिरोह है । गिरफ्तार अभियुक्त बली मोहम्मद जो थाना मुरसान क्षेत्र के ग्राम कोटा का रहने वाला है तथा कोटा में ही अण्डे की दुकान लगाता है । जिसके द्वारा कैश लेकर आने जाने वाले लोगो को चिन्हित किया जाता है जिसके उपरान्त मुखबिरी कर अपने सहअभियुक्तो की जानकारी देकर सहअभियुक्तो को बुलाकर योजना बनाकर घटनाऐ कारित की जाती थी । गिरफ्तार अभियुक्त ओसामा द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने ग्रेजुएशन तक पढाई की है तथा काम धन्धा न होने के कारण घटनाए कारित करता था । गिरफ्तार अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया हम लोग मिलकर आने जाने वाले लोगो की रैकी करने के उपरान्त हम लोग मोटरसाईकिल से या रास्ते मे छिपकर मौका पा कर किसी सुनसान जगह पर घटना कारित कर भाग जाते थे । हम लोगो को जो पैसे मिलते है उनको बराबर बराबर बांट कर अपना जीवन यापन करते है । पैसो का बंटवारा व अगली घटना की योजना बनाने के लिये ही हम लोग एकत्रित हुए थे जहाँ से हमको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
वाँछित अभियुक्त गुलफाम जनपद अलीगढ का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त तथा गौकश भी है तथा गौकशी आदि घटनाओं में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है । अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ छोटू व करतार सिंह भी पूर्व में जनपद मथुरा से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में और विस्तृत जानकारी की जा रही है ।

*नोट*- *पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली एसओजी टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया* ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता*-
1. देवेन्द्र उर्फ छोटू उर्फ लाला पुत्र रनवीर निवासी नगला अमरा थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
2. ओसामा पुत्र मईउद्दीन निवासी शमसाद मार्केट भमोला थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ ।
3. बली मुहम्मद पुत्र अली मुहम्मद निवासी कोटा थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
4. दीपक पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पीहरी थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
5. मुख्तियार सिंह पुत्र स्व0 मुहम्मद इशाक निवासी कोटा थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
6. करतार उर्फ स्वामी उर्फ कृष्णा उर्फ गुरू पुत्र केरन सिंह निवासी गोपालनगर मालगोदम रोड थाना हाईवे जनपद मथुरा ।

*वाँछित अभियुक्त का नाम व पता*-
गुलफाम निवासी मजहर की कोठी नीबरी थाना रोरावर जनपद अलीगढ़

*बरामदगी का विवरण*-
1. 250000 /- रुपये नगद । (घटनाओं से लूटे हुये)
2. एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रंग काला (बिना नंबर प्लेट) चेसिस नं0 MBLHA10CGGHL06851 एवं इन्जन नं0 HA10ERGHL07289 (घटना में प्रयुक्त) ।
3. एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) चेसिस नं0 MD2A76AZ9FRD82644 इन्जन नं0 PFZRFD60181।
4. एक मोबाइल फोन Realme (लूटा हुआ)
4. 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर । (घटनाओं में प्रयुक्त)
5. गल्ला व अन्य सामान (लूटा हुआ)

  1. *गिरफ्तारी व अनावरण करने वाले पुलिस टीम के नाम*-
    1. प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    2. व0उ0नि0 रामनरेश थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    3. उ0नि0 अभय कुमार शर्मा एसओजी प्रभारी जनपद हाथरस ।
    4. सौदान सिह थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    5. उ0नि0 यतेन्द्र सिंह थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    6.उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    7. हे0का0 64 जवाहर लाल एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    8. हे0का0 157 संदीप पुलिस लाईन जनपद हाथरस ।
    9. हे0का0 501 चन्द्रपाल एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    10. हे0का0 502 पवनेश एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    11. का0 723 सचिन शर्मा एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    12. का0 303 सोनवीर सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    13. का0 251 चेतन एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    14. का0 38 रमन एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    15.का0 464 रिंकू पुलिस लाईन जनपद हाथरस ।
    16. का0 282 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
    17. का0 900 आकाश मलिक थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    18. का0 902 राहुल बालियान थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    19. का0 903 गौरव चौधरी थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
    20. का0 785 शैलेन्द्र सिंह थाना मुरसान जनपद हाथरस ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here