आज दिनांक 26-01- 2023 दिन गुरुवार को हमारे 74 वें राष्ट्रीय पर्व “गणतंत्र दिवस” एवं “बसंत पंचमी” के शुभ अवसर पर! संविलयन विद्यालय कटैलिया के प्रांगण में ग्राम प्रधान- विनीत राणा ने समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चों और ग्रामीणों के साथ तिरंगा 🇭🇺रैली का आयोजन किया गांव में तिरंगा🇭🇺 रैली भ्रमण के दौरान हमारे देश पर बलिदान होने वाले वीर शहीदों व महापुरुषों के नाम के नारे लगाए गए! तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर । ज्ञान बुद्धि व सुर संगीत की देवी” मां शारदे” व “भारत माता” की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण की! उसके बाद तिरंगा झंडा फहराया गया साथ ही राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई विद्यालय के बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने राष्ट्रगीत, कविता, देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ रंगा रंग कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं, ग्राम प्रधान – विनीत राणा व समस्त ग्रामीणों के मनमोहक प्रोग्राम किए! बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों को देखकर सभी हर्ष से प्रफुल्लित हो गए इसी क्रम में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान विनीत राणा ने व अन्य ग्रामीणों ने अपने अपने माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार भेंट किए जिससे बच्चे खुशी से झूम उठे और तालियों से सभी का अभिवादन किया! तत्पश्चात ग्राम प्रधान- विनीत राणा द्वारा मिष्ठान वितरण करा कर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया गया ..!!
” जय हिंद”
“जय भारत”. 🇳🇪