A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeशिक्षाकमल पब्लिक स्कूल ने मनाई गौरवपूर्ण 25वीं वर्षगांठ, हुआ भव्य आयोजन

कमल पब्लिक स्कूल ने मनाई गौरवपूर्ण 25वीं वर्षगांठ, हुआ भव्य आयोजन

हाथरस, अलीगढ़ रोड (इंदिरा नगर कॉलोनी): कमल पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने आहुति देकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हवन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व अध्यक्ष, पंडित गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।

विद्यालय के मैनेजर कमल गुप्ता ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामेश्वर सारस्वत, सत्य प्रकाश सारस्वत, नवीन शर्मा, मीतेश वाष्र्णेय, संजय कौशिक, दिवाकर गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विद्यालय की 25 वर्षों की उपलब्धियों को साझा करना था, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना भी रहा।

 

रिपोर्ट: प्रगति भारत

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments