Home राज्य उत्तर प्रदेश *कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर के करीबी की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त*

*कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर के करीबी की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त*

0
*कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर के करीबी की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त*

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को जुमे के बाद हुई हिंसा के बाद आज बड़ी कार्रवाई हुई. हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के करीबी बिल्डर की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को प्रशासन ने ध्वस्त किया. यह कार्रवाई बेनाझाबर रोड पर बनी पर हुई. बिना नक्शा पास कराए ही बिल्डर मोहम्मद इश्तियाक ने बिल्डिंग बनाई थी, जिसे KDA ने ध्वस्त कर दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

तोड़ने की कार्रवाई करने मौके पहुंचे KDA ओएसडी अवनीश सिंह ने बताया कि आवासीय में इश्तियाक अहमद का नक्शा दर्ज है. मगर, इन्होंने पूरी बिल्डिंग को कॉमर्शियल बना दिया था. 130 वर्ग मीटर जमीन के अलावा रोड पर करीब 10 वर्ग मीटर अवैध निर्माण किया गया था. सेटबैक भी नहीं छोड़ा था. इसलिए KDA वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर अवैध हिस्सा गिराने की कार्रवाई की गई.

KDA अधिकारियों के मुताबिक, 2021 में बिल्डिंग को सील किया गया था. ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए थे. इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा गया. बिल्डिंग को गिराते समय KDA के अधिकारी, पुलिस, RAF और मजिस्ट्रेट भी मौजूद रही. मामले में ACP आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी और कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक रिश्तेदार हैं. इसमें ये भी इनपुट मिले हैं कि रियल इस्टेट कारोबार में हयात इश्तियाक के साथ पैसा लगाता है. इस पर भी जांच की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here