*किसानों के लिए अच्छी खबर! सरकार ने खरीफ फसलों का MSP बढ़ाया, तिल की MSP 523 रु., तुअर और उड़द दाल की 300 रु. बढ़ी*
कोरोना महामारी के दौरान लगातार तीसरे साल सरकार ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है. कैबिनेट की बैठक में खरीफ की 14 फसलों की 17 वैरायटियो की नई MSP को मंजूरी दे दी. तिल की MSP 523 रु., तुअर और उड़द दाल की 300 रुपए बढ़ाई गई है. धान (सामान्य) की MSP पिछले साल के 1,940 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,040 रुपए प्रति क्विंटल की गई है यानी 100 रुपए ज्यादा. MSP का बजट बढ़कर 1 लाख 26 हजार हो गया है.
बाजरा पर MSP बढ़ाकर 2250 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2350 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. इसके अलावा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3950 रुपए से बढ़ाकर 4300 रुपए किया गया है.