spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशगोरखपुर: बच्ची से रेप के आरोपी दिलशाद को पहली तारीख पर ही...

गोरखपुर: बच्ची से रेप के आरोपी दिलशाद को पहली तारीख पर ही मिली मौत, पीड़िता के पिता ने गोली से उड़ाया*

गोरखपुर: बच्ची से रेप के आरोपी दिलशाद को पहली तारीख पर ही मिली मौत, पीड़िता के पिता ने गोली से उड़ाया*..

गोरखपुर में शुक्रवार को दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के आरोपी दिलशाद हुसैन की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. उसे पीड़ित लड़की के पिता ने गोली मार दी. दिलशाद जमानत पर रिहा चल रहा था और वह पहली तारीख पर कचहरी पहुंचा था. पीड़िता का पिता उसे देख क्रोधित हो गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें पूरा मामला गोरखपुर में  दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के एक आरोपी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. गोली लगने से जिसकी मौत हुई है उसका नाम दिलशाद हुसैन बताया गया है. आरोपी को जिसने गोली मारी है वह पीड़ित लड़की का ही पिता बताया गया है. दिलशाद जमानत पर रिहा चल रहा था और वह पहली तारीख पर कचहरी पहुंचा था तभी उसे पीड़ित लड़की के पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना कचहरी गेट पर हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था. इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर ही उसे गोली मार दी गई. आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए. इस सनसनीखेज हत्या के बाद जिस शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है वह पीड़ित लड़की का पिता बताया गया है.

30 वर्षीय दिलशाद हुसैन नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर रिहा चल रहा था. इस केस में उसकी पहली तारीख थी. दिलशाद हुसैन ने अपने वकील को दोपहर फोन किया. कोविड प्रोटोकॉल के कारण वकील बाहर आकर उससे मिलने वाला था, इसी दौरान लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से वहां हड़कंप मच गया. हत्‍यारोपी गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला है जबकि मारा गया शख्‍स दिलशाद हुसैन बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने इस हत्यारोपी को पकड़ लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments