Home उत्तर प्रदेश हाथरस चंदपा क्षेत्र में चोरों का आतंक

चंदपा क्षेत्र में चोरों का आतंक

0
चंदपा क्षेत्र में चोरों का आतंक

हाथरस चंदपा क्षेत्र में आए दिन चोर किसी ना किसी ट्यूबवेल को निशाना बना रहे हैं कभी किसी ट्यूबवेल की केबल चोरी तो कभी किसी की कल केवल गढ़ी पर स्थित कटारा मेडिकल स्टोर की छत पर लगी सोलर पैनल चोरी कर ले गए चोर उससे पूर्व महमुदपुर बचना केवल गढ़ी परसौली वह चंदपा गांव के ट्यूबवेलों से कर चुके हैं चोर केविल चोरी कर देर रात चंदपा निवासी जयनारायण शर्मा के ट्यूबवेल की केविल चोरी कर ले गए चैर जब सुबह जयनारायण शर्मा खेत पर पहुंचे तो समर की केविल कटी हुई थी सूचना डायल 112 पर दी मैं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तो वही अज्ञात चोरों के खिलाफ जयनारायण शर्मा के पुत्र सनी ने कोतवाली में तहरीर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here