हाथरस चंदपा अपनी मां को दवा दिलाने आए युवक आकाश पुत्र विनोद निवासी बघना की बाइक चोरी हो गई युवक अपने बहनोई की बाइक लेकर अपनी मां को दवा दिलाने आया था जब दवा दिलाकर घर जाने के लिए डाक्टर की दुकान से बाहर आया तो बाइक नहीं थी युवक ने काफी तलाश किया लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली तो युवक ने डायल पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस युवक ने अज्ञात चोरी की तहरीर दी है