चंदपा स्थित जे पी जी डी कौलेज के छात्रों व अध्यापकों ने मनाया आजादी का जन्मोत्सव निकाली तिरंगा यात्रा जे पी जी डी कौलेज के संस्थापक श्री के के दीक्षित जी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जहां पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा तिरंगा यात्रा महमुदपुर ब्राह्मणान से होते हुए चंदपा पहुंची छात्रा छात्राओं ने भारत माता की जयघोष लगाते हुए तिरंगा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई जहां मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य श्री यादराम सिंह राघव उप प्रधानाचार्य सुनील परमार कौलेज संस्थापक पुत्र वरूण दीक्षित पंडित तारा चंद्र शास्त्री विपिन लवानिया सहित चंदपा पुलिस मौजूद रहीं व