*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 05 मोटरसाईकिल बरामद*-
दिनांक 04.12.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे/निशादेही पर चोरी की 05 मोटरसाईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर किस्म के वाहन चोर है तथा अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि जनपद हाथरस के अलावा आसपास के विभिन्न जनपदो में वाहन चोरी करते है और उनके सस्तो दामो में बेच देते है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
1- प्रकाश चन्द्र शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी बमरोली अहीर थाना मलपुरा जनपद आगरा ।
2- मोहन लाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी झींगपुरा थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण*-
1- मोटरसाईकिल नं0 UP 81B 8806 ।
2- मोटसाईकिल नं0 UP 80 CU 9141 ।
3- मोटरसाईकिल नं0 UP 80 CJ 4790 ।
4- मोटरसाईकिल नं0 UP 80 BU 2587 ।
5- मोटरसाईकिल नं0 UP 86 X 7386 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*–
1- उ0नि0 जय प्रकाश थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2- है0का0 448 शाकिर हुसैन थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
3- का0 562 अभिमन्यू थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
*PRO CELL HATHRAS*