Home उत्तर प्रदेश हाथरस थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार*-

दिनांक 28.12.2021 को समय करीब प्रातः 7:15 बजे थाना सादाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बाग मे खेत मे प्रवीन पुत्र स्व0 योगेंद्र सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी नगला बाग थाना सादाबाद जनपद हाथरस का शव पडा हुआ है । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। डॉग स्क्वॉयड टीम व फोरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण एन्टीमॉर्टम स्ट्रैन्गुलेशन (गला दबा कर एवं चोट लगने के कारण) होना पाया गया । घटना के सम्बन्ध में परिजनो की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिनके कठिन परिश्रम व अथकप्रयासोपरान्त आज दिनांक 07.01.2022 को एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 हत्याभियुक्त लोकेन्द्र एवं अनीता (मृतक की माँ) को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त लोकेन्द्र की निशानदेही पर बिछौना (जिसमे रखकर मृतक के शव को खेत मे फैका गया था) बरामद किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि अभियुक्ता अनीता का पास के ही गाँव नगला घनी के हरदेव उर्फ पिल्ली पुत्र स्व0 मुंशी लाल व लोकेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रतन सिंह निवासी आजनोठ थाना नोहझील जिला मथुरा के साथ सम्बन्ध थे। जिसके बारे में अनीता के पुत्र प्रवीन(मृतक) को पता चल गया था तथा प्रवीन(मृतक) द्वारा इस बात को लेकर अपनी माँ को काफी बुरा भला कहते हुए सभी गांव वालों और रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी । इसी भय एवं लोक लज्जा के डर से दिनांक 27/28.12.2021 की रात्रि में जब प्रवीन घर मे सो रहा था तभी अभियुक्तगण अनीता, हरदेल उर्फ पिल्ली व लोकेन्द्र तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसको घायल कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को रात्रि में ही उसी के बिछौना में लपेटकर आलू के खेत में ले जाकर डाल दिया ।

अभियोग में वाँछित अभियुक्त हरदेव उर्फ पिल्ली की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है, शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी । तथा अभियुक्त लोकेन्द्र की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बिछौना बरामद हुआ है, जिसमे रख कर मृतक के शव को खेत मे फैका गया था ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
1.लोकेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रतनसिंह नि0 ग्राम आजनोट थाना नोहझील जिला मथुरा
2. अनीता पत्नी स्व0 योगेन्द्र सिंह नि0 नगला बाग थाना सादाबाद हाथरस

*वांछित अभियुक्त का नाम व पता*
1.हरदेव उर्फ पिल्ली पुत्र मुन्शीलाल निवासी नगला घनी थाना सादाबाद जनपद हाथरस।

*बरामदगी का विवरण*-
बिछौना (घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार अभियुक्त लोकेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*-
मु0अ0सं0 -73/21 धारा -323/336/506 भादवि थाना नौहझील मथुरा।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम*:-
1.प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र गौतम एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
3. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4.उ0नि0 अभय कुमार शर्मा सर्विलांस प्रभारी जनपद हाथरस ।
4. उ0नि0 अभय शर्मा सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
5.उ0नि0 प्रदीप कुमार भदौरिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
6.उ0नि0 रामपाल सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
7.हे0का0 64 जवाहर लाल एसओजी टीम जनपद हाथरस
8.हे0का0 501 चन्द्रपाल सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
9.हे0का0 502 पवनेश सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
10.का0 723 सचिन शर्मा एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
11.का0 251 चेतन एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
12. का0 282 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
13. का0 464 रिंकू एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
14.का0 259 पंकज कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
15. का0 503 धर्मेन्द्र कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
16. का0 319 अरूण कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
17. का0 261 गौरव कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
18.का0 241 अंशू यादव थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
19. म0का0 125 पूजा यादव थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here