Home उत्तर प्रदेश हाथरस थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

*थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक अभियुक्त गिरफ्तार,

दिनांक 16.01.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन मे विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद मे जारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम दरियापुर के बाहर खेत मे बने ट्यूबैल पर बनी कोठरी से अवैध शस्त्र बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । मौके से कुल 06 अवैध तमंचे देशी 315 व 12 बोर, 08 अधबने तमंचे, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 06 खोखा कारतूस 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्दाराराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त सतीश एक शातिर किस्म का अपराधी है । इससे पूर्व भी गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सतीश पुत्र श्रीराम निवासी मौहल्ला चौक कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 05 अवैध तमंचे 315 बोर ।
2. 01 अवैध तमंचा 12 बोर ।
3. 08 तमंचे अधबने
4. 06 खोखा कारतूस 315 बोर ।
5. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
6. 08 छोटी-बडी रेती, 11 नाल 12 बोर, 06 नाल 315 बोर, 17 पतली मोटी लोहे की प्लेट, 02 ट्रैगर व 02 ट्रैगर गार्ड व 01 फायरिंग पिन मय हैमर, 09 छैनी छोटी-बडी, 02 सुम्मी लोहे की लकडी का बैटा लगी हुयी व 02 सिम्मी बिना बैटे की, 15 स्प्रिंग लोहे की छोटी-बडी, 01 लोहा काटने की आरी मय ब्लेड, 09 आरी के ब्लेड, 01 वरमा (ड्रिल मशीन) लोहे की, 02 बरमा की पिन, 01 सिकंजा मशीन लोहा, 03 हथौडी छोटी-बडी मय लकडी का बैटा, 04 लोहे की सडासी, 01 प्लास लोहे का, 05 रॉड गोल लोहे की, 06 लोहे की पत्ती चौकोर छोटी-बडी, 01 चूडी काटने की मशीन,06 पत्ते रेगमाल, 01 भट्टी हवा धोंकने की लोहे की, कोयला साबुत करीब एक किलोग्राम व अन्य उपकरण ।

*अभियुक्त सतीश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 -102/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0- 72/19 धारा आबकारी अधिनियम थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र गौतम एस.ओ.जी टीम जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री अभय कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद हाथऱस ।
4. उ0नि0 श्री राजेश कुमार सरोज थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
5. उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
6. है0का0 64 जवाहर लाल एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
7. है0का0 502 पवनेश कुमार सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
8. है0का0 501 चन्द्रपाल सिंह सर्विलांस टीम जनपद हाथरस ।
9. है0का0 156 राकेश कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
10. है0का0 77 दिनेश बाबू थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
11. है0का0 157 सन्दीप राघव थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
12. है0का0 495 धर्मेन्द्रकुमार थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
13. आरक्षी 723 सचिन शर्मा सर्विलांस टींम जनपद हाथऱस ।
14. आरक्षी 251 चेतन राजौरा एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
15. का0 391 अरविन्द कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस
16. का0 282 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस
17. का0 64 दलवीर सिंह थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
18. का0 362 अजय यादव थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
19. का0 328 राहुल कुमार थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
20. का0 888 गिरीश थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
21. का0 359 हरेन्द्र यादव थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
22. का0 353 उमेश शर्मा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
23. का0 332 पुष्पेन्द्र थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
24. रि0का0 मनीष राणा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here