*थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम नयाबांस में पुरानी रांजिश को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध मेः-*
आपको बता दें कि दिनांक 11.07.2022 की प्रातः समय करीब 03.00 बजे थाना हाथरस गेट पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम नयाबांस में पुरानी रंजिश को लेकर गोवर्धन शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा (उम्र 58 वर्ष) निवासी नयाबांस को कुछ व्यक्तियों द्वारा पैर में गोली मार दी है, जिससे वह घायल हो गये है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल गोवर्धन शर्मा उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । जहाँ वह उपचाररत है । डॉक्टरों द्वारा घायल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे घाव बताया है एवं घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है । पुलिस द्वारा जानकारी करने पर मजरूब गोवर्धन शर्मा उपरोक्त द्वारा 1. छुटका उर्फ राजीव 2. पिंटू पुत्रगण रामबाबू निवासीगण नयाबांस थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस एवं 02 अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है । घटना के सम्बन्ध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई है । पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।