दिन दहाड़े हुई लूट- तीन बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन
विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं इसका उदाहरण सुबह के समय लूट की घटना ने उजागर कर दिया आपको बता दें कि नगर के महोल्ला बाजार 1 में तीन लूटेरे बाइक पर सवार होकर आए और महिला इंदिरा श्रीवास्तव के गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए इस घटना से जहां महिलाएं डरी सहमी है वही पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से यह घटनाएं घटित हुई है उससे पुलिस तथा प्रशासन के गस्त की पोल खुल गई है एक तरफ बडे बड़े कानून व्यवस्था की दुहाई देने वालीं सरकार में पुलिस की लापवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहीं हैं रविवार को सुबह साढ़े छः बजे खाली रास्ते का सहारा लेकर लुटेरों ने बाज़ार निवासी 1 निवासी 70 वर्षीय इंदिरा श्रीवास्तव की लगभग 80000 मुल्य की सोने की चेन लूट कर वारदात को अंजाम दे दिया पीड़ित महिला से जानकारी लेने पर बताया कि किसी काम से बमनगर जा रही थी जैसे ही सुबह घर से निकली और नजदीक मस्जिद के पास पहुंची तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने नजदीक आते ही बुजुर्ग महिला के गले पर झपटा मारा और धक्का देकर फौरन फरार हो गए महिला के गले से चैन खींचने से निशान पड़ गए इस तरह की मुख्य सड़क पर लूट की घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं।