Home देश दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

0
दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Pragati Bhaarat:

दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दिल्ली (Delhi) में एम्स (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में आग लगी है. एम्स (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश कर रही है. लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आग इतनी तेज है कि उसके धुएं का गुबार ऊपर तक उठता दिखाई दे रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी आग बुझा दी गई है. वॉर्ड से मरीज निकाल लिए गए थे. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में एम्स का एंडोस्कोपी रूम आ गया. वहां से भी लोगों को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि आज 11 बजकर 54 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

गौरतलब है कि दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं. कई मरीजों के केस तो देश के बाहर से भी आते हैं. जानकारी के अनुसार, हर दिन हजारों की संख्या में मरीज दिल्ली के AIIMS अस्पताल पहुंचते हैं. दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here