नगर पंचायत मेंडू में संविधान निर्माता भारत रत्न डाँ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 65 वें महा परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए युवा छात्र |
आज नगर पंचायत मेंन्डू में संविधान निर्माता कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के मशीहा भारत रत्न परम पूज्यनीय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर युवा छात्रों ने बताया कि बाबा साहब ने 1908 में एलफिंस्टन कॉलेज में प्रवेश लिया. इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले वे पहले दलित जाति के छात्र थे इस मौके पर अमित कुमार, अजय कुमार, रोहित अम्बेडकर, कन्हैया माहौर, राजा, लव कुश, रितिन कुमार, सतेन्द्र अम्बेडकर, मनीश सागर, जगवीर सिंह, आदि छात्र उपस्थित रहें|