Home उत्तर प्रदेश हाथरस नारी सशक्तिकरण के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

नारी सशक्तिकरण के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

0
नारी सशक्तिकरण के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 27.1. 2023 को ग्राम पंचायत – कटैलिया में, ग्राम प्रधान विनीत राणा की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक” (नाबार्ड) की वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत, केनरा बैंक की शाखा चंद्रगढ़ी के सेवा क्षेत्र कटैलिया गाँव में नारी सशक्तिकरण के लिए । एक “वित्तीय साक्षरता” कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें गाँव की महिलाओं ने और उसके आसपास के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता को बैंकिंग की सभी बारीकियों से परिचित कराया गया तथा उन्हें सभी प्रकार के जमा खाते , ऋण संबंधी सुविधाएं और बैंक द्वारा दिए जा रहे बीमा संबंधी लाभ और समूह बनाकर समूह के माध्यम से अपना रोजगार स्वयं सृजित करने के अनेकानेक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी जिज्ञासाओं के माध्यम से बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त किया जाए इस पर चर्चा की । जिसे उज्जवल सेवा संस्थान के सचिव मुन्ने खान द्वारा विस्तार रूप से अवगत कराते हुए बताया गया। एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड, पीएमजेजेवाई जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्राम प्रधान विनीत राणा ने गांव की महिलाओं एवं ग्रामीणों को पैसे के महत्व एवं रखरखाव के लिए बैंक से जुड़ने के लिए कहा एवं योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी और उन्होंने बताया कि पैसे वाला वह नहीं होता जो पैसे कमाता है ब्लकि पैसे वाला वह होता है जो पैसे कमा कर उसमें से पैसे बचाता है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान – विनीत राणा द्वारा की गयी एवं संचालन उज्जवल सेवा संस्थान के सचिव मुन्ने खान द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में केनरा बैंक चंद्रगढ़ी के शाखा प्रबंधक पी. पी. सिंह व केनरा बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक श्री मति दीपका मिश्रा वित्तीय सालाकार अंकित कुमार बैंक सखी रेखा देवी व ग्राम के स्वयं सहायता समूहों की लगभग 70 – 80 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया जिसमें कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए लड्डू और समोसा का वितरण कर कार्यक्रम को विधिवत रुप से सम्पन्न कराया गया।
प्रधान – विनीत राणा
ग्राम पंचायत – कटैलिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here