निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सेवादल के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कदम ने किया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी के आव्हान किया की सभी साथी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं जो साथी चुनाव लड़ना चाहते हैं वे आवेदन करें और जो नहीं लड़ना चाहते वह अपने वार्ड में इस प्रकार मेहनत करें कि चुनाव उन्हें ही लड़ना है सभी से सुझाव लिए गए जिसके तहत तय किया गया कि चयन समिति के साथ-साथ प्रत्येक नगर पालिका और न्याय पंचायतों पर प्रभारी बनाए जाएंगे एक वरिष्ठ कांग्रेसियों की परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया जिनके साथ विचार-विमर्श करके प्रभारियों की घोषणा की जाएगी इसके साथ-साथ यह तय किया गया कि प्रभारी अपने साथ स्थानीय कांग्रेसियों को लेकर वार्ड में कार्य करेंगे उस कार्य को 3 चरणों में बांटा गया प्रथम चरण हर वार्ड में पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाजसेवियों के घर जाकर उनके साथ आत्मीयता के संबंध बनाना वार्ड की समस्याओं का संकलन करना द्वितीय चरण में उन समस्याओं के निराकरण की लड़ाई स्थानीय साथियों के साथ लड़ना और उनका निराकरण कराना तृतीय चरण में डिजिटल मेंबरशिप निरंतर चलती रहेगी बूथ कमेटी का मजबूत गठन करने का कार्य रहेगा आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी साथी कमर कस लें हार और जीत प्रकृति का नियम है हमने और हमारी पार्टी ने सदैव लोगों की लड़ाई लड़ी है सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे और जनता आने वाले समय में समझेगी और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ हाथरस जनपद में ही नहीं वरन पूरे उत्तर प्रदेश आदरणीय राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में में उभर कर आवेगी बैठक में हाथरस विधानसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार सिंह जैनुद्दीन जैन एडवोकेट पंडित अविनाश चंद्र पचौरी बीना गुप्ता एडवोकेट पंडित ऋषि कुमार कौशिक हरी शंकर वर्मा इकबाल अहमद सोफिया कुर्बान अली शहजादा सत्य प्रकाश शर्मा नारायण प्रसाद पिप्पल गिरिराज सिंह गहलोत पंडित अनुज शर्मा पंडित संतोष शर्मा विपिन कुमार अग्निहोत्री राधेश्याम अग्निहोत्री संदीप कुमार कश्यप पन्नालाल मोहम्मद शाकिर कुरैशी मूवीन खान देवेंद्र शर्मा पू पू बहरे नीरज शर्मा राकेश बाबू गांधी पंडित संतोष शर्मा मनमोहन अग्रवाल संजीव कुमार वार्ष्णेय नरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे
Home उत्तर प्रदेश हाथरस निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय हाथरस पर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक