स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुख में हर दिन निकलेगा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा योगासन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। इनका योग शिविर नया मिल कंपाउंड स्थित कार्यालय पर किया गया। जहां अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए सभी को योगासन कराए साथ में सभी लोगों को योग का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा योगा करना तन मन सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है। बड़ी से बड़ी बीमारी को भी योगा कर दूर किया जा सकता है। उन्होंने हाथरस के जनसाधारण को भी यही संदेश दिया कि सभी लोग प्रयास कर सुबह कम से कम 20 मिनट योगा अपनी दिनचर्या में अवश्य करें जिससे तन और मन सभी के रोग दूर किए जा सकें।
जैसा की ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान रजिस्टर्ड हाथरस द्वारा समाज के सभी वर्ग, सभी जाति, सभी धर्म के लोगों के लिए सेवा भाव के कार्यक्रम, निरंतर रूप से चलाए जाते हैं।यह लोग समाज के सभी सामाजिक,धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल,मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, संस्था मंत्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल,सदस्य प्रेम पोद्दार,रितिक बंसल,लोकेश सिंघल,रविन्द्र सिंह,दीपांशु वार्ष्णेय,आदि उपस्थित रहे।