#शहर में चलने वाला #निस्वार्थ सेवा संस्थान अपने #सामाजिक #कार्यों के लिए तो साथ गत कई वर्षों से चर्चा का विषय रहता है उनके द्वारा की जाने वाला #क्रिकेट टूर्नामेंट भी।
इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन #मथुरा रोड स्थित #डीपीएस #स्कूल में किया गया। जिसमें 4 टीमों के द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया। चारों कप्तान निस्वार्थ #सेवा संस्थान परिवार से ही थे। पहला मैच एनएसएस #सुपरस्टार और एनएसएस वॉरियर्स के बीच में खेला गया, जिसमें एनएसएस सुपरस्टार ने जीतकर अपनी जगह #फाइनल में बना ली। उसके बाद दूसरा मैच एनएसएस मेंबर्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स के बीच में खेला गया जिसमें एनएसएस वॉलिंटियर्स जीतकर फाइनल में पहुंच गए। फाइनल का मुकाबला एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं एनएसएस सुपरस्टार के बीच में हुआ जिसमें एनएसएस वॉलिंटियर्स ने बाजी मारी और विजई कप उठाया। क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण भी टीवी थर्टी द्वारा दिखाया गया। मैच के दौरान कई अतिथियों ने भी शिरकत की। खेल की शुरुआत हमारे संस्थापक सदस्य श्री विष्णु अग्रवाल जी द्वारा दोनों कप्तानों का तिलक कर हुई। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी ने टॉस उछाल कर खेल को हरी झंडी दी।
#प्रेम रघु #हॉस्पिटल के मालिक #डॉक्टर पी पी सिंह भी उपस्थित रहे। अपेक्स बैटरी के मालिक दुर्गेश जी ने भी क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाया ।उसके उपरांत #भाजपा नगर अध्यक्ष शरद महेश्वरी जी ने अपने हाथों से जीते हुए कप्तान हिमांशु जी को विजय कप सौंपा। आए हुए अतिथियों ने निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की इस कार्यक्रम की सराहना की। सारे #खिलाड़ियों के साथ सभी अतिथियों के मनोरंजन के साथ भोजन एवं जलपान की व्यवस्था भी कराई। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पटका पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया साथ में पूरी आयोजन कमेटी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
संस्था की ओर से कार्यक्रम में समस्त कार्यकारिणी एवं सह कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।