Home उत्तर प्रदेश हाथरस परती बनारसी के ग्राम प्रधान ने ली शपथ

परती बनारसी के ग्राम प्रधान ने ली शपथ

0
परती बनारसी के ग्राम प्रधान ने ली शपथ

चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी के वर्तमान प्रधान अनिल कुमार राणा ने की शपथ ग्रहण

आपको बता दें कि गांव गढ़ी परती बनारसी के ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद प्रधान पद रिक्त हो गया जिसके चलते उच्चाधिकारियों ने गांव में सदस्यों का चयन कर चुनाव कराया जहां प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार खड़े हुए जिसमें एक अनिल कुमार राणा थे जहां उपचुनाव के दौरान अनिल कुमार राणा विजय हुए थे दिनांक 15 को अनिल कुमार राणा ने शपथ ग्रहण की सहयोगियों ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here