*पहली बार नेवी में शामिल होंगी फीमेल सेलर, जारी हुए निर्देश, एयरफोर्स अग्निवीर के लिए आए 94 हजार से ज्यादा एप्लिकेशन*
देश में अग्निपथ योजना के तहत पहली बार नौसेना में लड़कियों की भर्तियां होने जा रही हैं. ये सेलर के पद पर नियुक्त होंगी। इनकी ट्रेनिंग आईएनएस चिल्का (ओडिशा) में होगी. इसे लेकर जनवरी 2022 को ही रक्षा मंत्रालय ने डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल ट्रेनिंग, आईएनएस चिल्का को निर्देश जारी कर दिए थे.
पिछले 5 महीनों में आईएनएस चिल्का प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मेल-फीमेल अग्निवीरों की ट्रेनिंग के पैरामीटर्स में बदलाव नहीं किया गया है. अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हल्ला मचा है. इस बीच, सेना ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रवक्ता विनोद चंद्र मिश्रा ने कहा कि जो निर्देश मिले हैं उन पर कार्य जारी है.
28 जनवरी 2022 को रक्षा मंत्रालय द्वारा डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल ट्रेनिंग को लिखे गए पत्र में सबकुछ उल्लेखित है. पत्र में लिखा है कि एक बैच में फीमेल सेलर की नियुक्ति होगी. इसमें पद, पदनाम भी दर्शाया गया है. पहला बैच फरवरी 2023 में आएगा, इसे लेकर तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं भारतीय वायुसेना को अग्निपथ योजना के तहत 4 दिनों में 94,281 आवेदन मिले है. एक दिन पहले तक 56,960 थे. वायुसेना 3000 अग्निवीरों की भर्ती करने वाला है. इसके लिए 24 जून से आवेदन भरे जा रहे हैं और 5 जुलाई तक भरे जाएंगे. 14 जून को इस योजना की घोषणा के बाद कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए. विपक्ष अभी भी केंद्र से योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है.