A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयपीएम ने जिस वंदे भारत को रवाना किया, कांग्रेस वर्करों ने उस...

पीएम ने जिस वंदे भारत को रवाना किया, कांग्रेस वर्करों ने उस पर पोस्टर लगा खड़ा किया विवाद, जानें मामला

Pragati Bhaarat:

केरल में मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिली थी। ऐसे में यह ट्रेन अपनी पहली यात्रा पूरी कर पाती उससे पहले ही विवादों से जुड़ गई। दरअसल, पलक्कड़ स्थित शोरनूर स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बोगी पर पार्टी सांसद वीके श्रीकंदन के कई पोस्टर चिपका दिए। हालांकि बाद में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) जवानों ने पोस्टर हटाकर मामले में केस दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। घटना मंगलवार शाम 5 बजकर 10 मिनट की है। आरपीएफ ने भाजपा युवा मोर्चा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा पर शक

इस मामले पर जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को ट्रेन में पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहा गया था। वहीं, सांसद श्रीकंदन ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जानकारी के बिना पोस्टर लगाए गए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पोस्टर चिपकाने के लिए कोई सामान नहीं था। ऐसे में साफ है कि किसी ने सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने के लिए यह किया है। श्रीकंदन ने भाजपा पर भी संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस घटना के पीछे भाजपा हो।

#WATCH | Congress workers pasted posters of Palakkad MP VK Sreekandan on the windows of a wagon of Vande Bharat Express when the train reached Shoranur in Kerala’s Palakkad yesterday. Railway Protection Force has registered a case, investigation underway pic.twitter.com/rgqocYIqid

— ANI (@ANI) April 26, 2023

गीली खिड़कियों पर चिपकाए पोस्टर

कहा जा रहा है कि कांग्रेस समर्थकों का एक गुट ट्रेन के स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बारिश भी हो रही थी और उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली कांच की खिड़कियों पर पोस्टर चिपका दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments