Pragati Bhaarat:
PM Modi in Rewa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में हुआ करोड़ों का घोटाला
PM Modi in Rewa: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2023 के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पहुंचे थे। उनके आगमन को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही थी। कार्यक्रम भी प्रशासन की मंशा के अनुसार सफल रहा। भारी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम देखने जनसैलाब उमड़ा और लोगों ने एसएएफ मैदान में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना। आपको बता दें कि अब इस कार्यक्रम से संबंधित एक आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को लेकर जारी किया गया था, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के भोजन व्यवस्था से संबंधित जारी यह आदेश चर्चाओं में इसलिए भी है क्योंकि भोजन व्यवस्था के लिए जो राशि जारी की गई है उसे देखकर हर कोई हैरान है।
Rewa News: थाना प्रभारी सहित ASI की चली गई थी नोकरी! 6 साल बाद हुआ खुलासा, किशोरी ने आत्महत्या नही किया हुआ था मर्डर…
आदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 110000 लोगों के हिसाब से एक करोड़ 96 लाख रुपए खाने का खर्च बताया गया है। इसके अलावा इस आदेश में तीन लाख से 10 लाख तक अग्रिम राशि भी दी गई है। आपको बता दें कि यह आदेश सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इस आदेश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से प्रशासन ने भोजन का मीनू तैयार किया है और उसके अनुसार जिस प्रकार से खर्च बताया जा रहा है वह हैरान कर देने वाला है। आदेश चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि जो आदेश में मीनू भोजन के लिए दिया गया है उसमें 6 नग पुड़ी, दो नग आचार, एक पैकेट आम की लौंजी, मीठा एक नाक और पीने के लिए एक बोतल पानी का खर्च होना समझ के परे है।
Rewa News: प्रशासन के नाक के नीचे सचिव विवेकानंद पाण्डेय ने फर्जी जीआरएस आईडी बनाकर किया लाखों का घोटाला
इतना ही नहीं लोग चर्चाओं में यह तक कह रहे हैं कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में आई भीड़ को टैंकर का पानी ही नसीब हुआ इसके अलावा भोजन पैकेट भी ठीक तरीके से नहीं मिले और जिसे मिले भी उनमें से कई पैकेट खराब थी कई तस्वीरें ऐसी सामने भी आई जो लोगों ने खाने के पैकेट को खराब होने के चलते मैदान में ही फेंक दिया।
बता दें कि यह जो आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के पूर्व 20 अप्रैल को जारी किया गया था ऐसा कहा जा रहा है। हालांकि कितना खर्च भोजन व्यवस्था में कार्यक्रम में किया गया इसको लेकर भुगतान से संबंधित या नया कोई आदेश सामने नहीं आया है इसलिए सीधे तौर पर यह भी नहीं कहा जा सकता कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एक करोड 96लाख भोजन व्यवस्था में आने वाले लोगों पर खर्च किए गए लेकिन इस आदेश के वायरल होने के बाद से यह जरूर कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने जिस हिसाब से यह आदेश जारी किया है तो जरूर ही आने वाले खर्च में गड़बड़झाला हो सकता है।