spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मोर्चे पर अब तक क्या किया? केंद्रीय मंत्री...

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मोर्चे पर अब तक क्या किया? केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने दिया ये जवाब

Pragati Bhaarat:

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मोर्चे पर अब तक क्या किया? केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने दिया ये जवाब

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत को सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया है और इस विरासत के जरिए देश को वैश्विक मंच पर ‘शक्ति केंद्र’ के रूप में स्थापित किया है. केंद्रीय मंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा सभी देशों ने भारत की वैश्विक स्तर पर खुले मन से प्रशंसा की है.

भारत के गौरवशाली वैभव को जन-जन तक पहुंचाया: जनरल वीके सिंह

बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान ब्यावर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ सालों में भारत के गौरवशाली वैभव को जन-जन तक पहुंचा दिया है. दुनिया के कोने-कोने में लोग भारत की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं. भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी है और सभी देशों से उसे सराहना मिली है. आज भारत वैश्विक समस्याओं का हल तलाश रहा है. ग्रीन एनर्जी से लेकर वैश्विक सप्लाई चेन को सुरक्षित रखने की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है.’

‘G-20 में सम्मेलन में दिखा भारत का सामर्थ्य’

आपको बताते चलें कि भारत ने जी 20 का सफल आयोजन कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. 10 महीने के भीतर देश के 60 शहरों में G-20 की 200 से ज्यादा बैठकें हुईं. आखिरी चरण में 9 और 10 सितंबर को सभी राष्ट्र प्रमुख दिल्ली में मिले और वैश्विक मसलों पर मंथन हुआ. इस दौरान सभी चुनौतियों से एक साथ निपटने का संकल्प लिया गया. साल 2023 का ये सबसे बड़ा आयोजन पूरी तरह सफल रहा है. इस दौरान सभी ने भारत की अध्यक्षता और मेहमाननवाजी की तारीफ की और शुक्रिया कहा.

राजस्थान में आएगा बदलाव’

सिंह ने जैव ईंधन विज्ञान और आर्थिक विकास में मोदी की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पार्टी की परिवर्तन यात्रा को राजस्थान में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है और इसका लक्ष्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments