Home उत्तर प्रदेश हाथरस भारी प्राकृतिक आपदा मैं तत्परता पूर्वक कार्य करने के बावजूद अनुचित तरीके से अवर अभियंता को निलंबित करने से संवर्ग में रोष

भारी प्राकृतिक आपदा मैं तत्परता पूर्वक कार्य करने के बावजूद अनुचित तरीके से अवर अभियंता को निलंबित करने से संवर्ग में रोष

0
भारी प्राकृतिक आपदा मैं तत्परता पूर्वक कार्य करने के बावजूद अनुचित तरीके से अवर अभियंता को निलंबित करने से संवर्ग में रोष

*दिनांक: 24.05.2022*
*प्रेस नोट*
*राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन (उ प्र)*

 *भारी प्राकृतिक आपदा मैं तत्परता पूर्वक कार्य करने के बावजूद अनुचित तरीके से अवर अभियंता को निलंबित करने से संवर्ग में रोष।*

 *शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की यह कार्यवाही अवर अभियंता संवर्ग एवं अन्य कर्मचारियों का मनोबल गिराने वाला ।*

 आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार*शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन से निलंबित अवर अभियंता एवं अन्य अभियंताओं को तत्काल बहाल करने की मांग ।*

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (उ0 प्र0)द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन से कल दिनांक 23.5. 2022 को प्राकृतिक आपदा के कारण विधानसभा परिसर की विद्युत आपूर्ति व्यवधान होने के कारण कहीं ना कहीं पूर्ण स्थितियों से अवगत ना होकर पारेषण उपकेंद्र के अवर अभियंता एवं अन्य अभियंतागणों का गलत तरीके से निलंबन कर दिया गया था,जिसका यह संगठन पुरजोर विरोध करता है। संगठन के *केंद्रीय महासचिव इं0 जयप्रकाश* ने बताया कि कल की तेज आंधी पानी मैं दोपहर लगभग 12:05 बजे 33kv ला मार्टिनियर फीडर पर पेड़ की डाल गिरने के कारण 132 के वी उपकेंद्र मार्टिनपूर्वा की इनकमिंग लाइन जो कि पीजीआई से आती है,ट्रिप हुई थी वहां के अवर अभियंता ने तेज तूफान बारिश में भी तत्परता दिखाते हुए स्विचयार्ड का निरीक्षण कर दोपहर में लगभग 12:12 पर द्वितीय 132 केवी सोर्स चिनहट मार्टिन पूर्वा लाइन से 132 केवी उपकेंद्र मार्टिनपूर्वा को ऊर्जीकृत कर दिया था इस प्रकार 132 उपकेंद्र मार्टिनपूर्वा पर *मात्र 7 मिनट* का व्यवधान उत्पन्न हुआ। जबकि माननीय विधानसभा/परिषद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति *मात्र 30 सेकेंड* के लिए हि बाधित रही थी।उपरोक्त तथ्यों से यह साफ-साफ प्रदर्शित होता है कि अवर अभियंता व अन्य कार्मिकों द्वारा बहुत ही सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया। *संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इं जी वी पटेल* ने अपने वक्तव्य कहा कि उपरोक्त प्रकरण में ऊर्जा प्रबंधन द्वारा की गई यह कार्यवाही अवर अभियंता एवं अन्य संवर्ग में *हताशा एवं निराशा उत्पन्न करने वाला* है माननीय विधानसभा/ परिषद क्षेत्र को 2 श्रोताओं से विद्युत सप्लाई दी जाती है, साथ ही आंतरिक विद्युत परिचालन की संपूर्ण व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के विद्युत शाखा की होती है विद्युत व्यवधान होने पर आंतरिक विद्युत प्रणाली का स्वत: प्रारंभ न होना त्रुटि को दर्शाता है,विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए *मात्र 30 सेकेंड में* माननीय विधानसभा/परिषद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई थी,फिर भी शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा एक तरफा कार्रवाई कर अवर अभियंता एवं अन्य को निलंबित कर दिया गया है संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है।एवं माँग करता है कि अवर अभियंता एवं अन्य का निलंबन समाप्त किया जाए। जिससे अवर अभियंता संवर्ग एवं अन्य कर्मचारियों में विश्वास का वातावरण पैदा हो और पूर्ण मनोयोग से उत्तर प्रदेश की जनता को निर्विरोध विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जाता रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here