Home उत्तर प्रदेश हाथरस मानवाधिकार संघ ने लगाया महिला सशक्तिकरण कैंप

मानवाधिकार संघ ने लगाया महिला सशक्तिकरण कैंप

0
मानवाधिकार संघ ने लगाया महिला सशक्तिकरण कैंप

मानवाधिकार सहायता संघ ने लगाया महिला सशक्तिकरण का केम्प :-विकाश कुमार। हाथरस के रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज में मानवाधिकार सहायता संघ ने महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान का केम्प लगाया गया जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोनू सिंह भारत ने स्कूल की सभी छात्राओं और अध्यापिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मानवाधिकार सहायता संघ पूरे भारत वर्ष में महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराके उन्हें सुरक्षित जीवन जीने को प्रेरित कर रहा है, जहां आज महिलाओं के साथ छिना झपटी, बलात्कार, दहेज़ के लिए मार डालना, महिलाओं को गुलाम समझना इत्यादि सामाजिक बुराइयों से जूझना पड़ रहा है इसके लिए मानवाधिकार सहायता संघ हर तरह से महिलाओं, बहन बेटियों एवं पीड़ित की मदद के लिए तैयार रहता है जो कि बिलकुल निःस्वार्थ भाव से आगे आता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाएं, बहन, बेटियां कभी भी समय पड़ने पर मानवाधिकार सहायता संघ से मदद ले सकती हैं राष्ट्रीय प्रवक्ता पूरन सागर ने बताया कि बहन बेटियां पढ़ लिखकर समाज के लिए कुछ भी कर सकती हैं मानवाधिकार सहायता संघ उनके लिए सहयोग में मदद करने के लिए आगे आएगा।जिला अध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि आज हाथरस में मानवाधिकार सहायता संघ जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के लिए पूरी तरह से कार्य कर रहा है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाई स्कूल में टॉप थ्री लड़कियों को सम्मानित किया और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रेखा सिंह को भारत माता का छविचित्र भेंट किया. स्कूल प्रिंसिपल ने मानवाधिकार सहायता संघ की पूरी टीम का धन्यवाद करके शुभकामनायें दीं।संचालन जिला प्रमुख राधेश्याम अग्निहोत्री ने किया इस मौके पर कर्मबीर योद्धा बलबीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष (वि.प्र.),जिला संरक्षक निरंजन लाल मौर्य,जिलाध्यक्ष विकाश कुमार,जिला प्रभारी राजेश कुमार,जिला चेयरमैन योगेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह,जिला प्रभारी दिनेश दीक्षित, जिला संयोजक राजेश कौशल, जिला महामंत्री सोनू सागर, जिला मंत्री राजकुमार, विधानसभा अध्यक्ष योजित माहेश्वरी,आसिफ, राजेश, सारांश आदि उपस्थित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here