हाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेपुर तुरसैन में अबैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व चंदपा पुलिस। मौके से चार टैक्टर वह एक लेवलिंग मशीन को लिया कब्जे में। खनन करने वाले मौके से हुए फरार। लेखपाल जितेन्द्र पुत्र रामचंद्र ने कोतवाली चंदपा में दी तहरीर में कहा है कि विशेष सूत्रों से मिली थी जानकारी कि अल्हेपुर वह तुरसैन में अबैध मिट्टी खनन चल रहा है।
जिसमें सूचना पर दी गई दबिश के दौरान पाया गया दो टैक्टर मिट्टी से भरे हुए पाये व दो खाली व एक लेवलिंग मशीन जहां दो टैक्टर चालक अंकित पुत्र जफर मुहम्मद व हसन पुत्र फारुख खां निवासी राइट थाना लोधा के है। व दो टैक्टर शान मुहम्मद पुत्र काले खां निवासी नगला कलू अल्हेपुर के है। टैक्टर चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही की। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है और चारों टैक्टर चंदपा कोतवाली पुलिस के सुपुर्दहाथरस/चंदपा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हेपुर तुरसैन में अबैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व चंदपा पुलिस। मौके से चार टैक्टर वह एक लेवलिंग मशीन को लिया कब्जे में। खनन करने वाले मौके से हुए फरार। लेखपाल जितेन्द्र पुत्र रामचंद्र ने कोतवाली चंदपा में दी तहरीर में कहा है कि विशेष सूत्रों से मिली थी जानकारी कि अल्हेपुर वह तुरसैन में अबैध मिट्टी खनन चल रहा है।
जिसमें सूचना पर दी गई दबिश के दौरान पाया गया दो टैक्टर मिट्टी से भरे हुए पाये व दो खाली व एक लेवलिंग मशीन जहां दो टैक्टर चालक अंकित पुत्र जफर मुहम्मद व हसन पुत्र फारुख खां निवासी राइट थाना लोधा के है। व दो टैक्टर शान मुहम्मद पुत्र काले खां निवासी नगला कलू अल्हेपुर के है। टैक्टर चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही की। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है और चारों टैक्टर चंदपा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द*रिपोर्टर अनूप भारव्दाज मनमोहन सिंह*
Pragati Bhaarat ऐप पर पढ़ें *हाथरस* से जुड़ी खबरें,
ऐप इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://play.google.com/store/apps/details?id=pragatibhaarat.com.avpws.com
रिपोर्टर अनूप भारव्दाज मनमोहन सिंह
Pragati Bhaarat ऐप पर पढ़ें *हाथरस* से जुड़ी खबरें,
ऐप इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://play.google.com/store/apps/details?id=pragatibhaarat.com.avpws.com