Pragati Bhaarat:
कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म Adipurush इस वक्त काफी चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास राम के रोल में तो वहीं कृति सीता के किरदार में नजर आई हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि इससे पहले यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म के किरदारों के लुक पर सवाल उठाया गया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले रणबीर कपूर ने 10,000 टिकट खरीदने की बात कही थी। अब राम चरण ने भी इस बात की घोषणा की है कि वह 10,000 टिकट खरीदेंगे।
राम चरण खरीदेंगे टिकट
रणबीर की तरह अब आरआरआर स्टार राम चरण भी वंचित बच्चों और अपने फैंस को 10,000 से अधिक टिकट बाटेंगे। हालांकि पिछले दिनों अभिषेक अग्रवाल ने भी इसी तरह के की घोषणा की थी। बता दें कि Adipurush आदिपुरुष’ देशभर में 6200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस रविवार से टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी। इस बीच जानकारी है कि रणबीर कपूर की तरह प्रभास भी वंचित अनाथ बच्चों के लिए अकेले 10 हजार टिकट खरीदेंगे, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर राम चरण ने भी 10 हजार जिकट खरीदें हैं, जिससे वह वंचित अनाथ बच्चों को आदिपुरुष दिखाएंगे। इनमें कुछ विशेष फैंस भी शामिल हो सकते हैं।
हुआ था हंगामा
बता दें कि बीते समय Adipurush आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर जिस तरह से हंगामा हुआ उसके बाद मेकर्स ने इसमें काफी बदलाव किए और फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया, लेकिन अब भी ये दर्शकों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने फिल्म के ट्रेलर को वीएफएक्स से ओवरलोडेड बताया और इसके साथ ही उन्होंने सीताहरण के दृश्यों को भी गलत तरीके से दिखाए जाने की बात कही।