वीरेंद्र गुप्ता
पलिया कलां खीरी । थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम घोला में भू माफियाओं द्वारा कब्ज़ा की हुई जगह को पलिया तहसील की राजस्व टीम ने निरिक्षण कर भू माफियाओं को सीलिंग की जमीन से खदेड़ लिया लेकिन मामला यहीं नहीं रूका आपकों बता दें कि पूर्व के दिनों में खदेड़े गए भू माफियाओं ने घोला प्रधान प्रतिनिधि को धमकी देते हुए कहा था कि फिर से इस भूमि पर कब्जा करेंगे यही कारण था कि अभी हाल ही के दिनो भू माफियाओं ने संयत्र के तहत सीलिंग की भूमि पर कब्जा करने के लिए जैसे ही साज़िश रची गई फौरन गांव वासियों ने इसकी सूचना घोला प्रधान प्रतिनिधि को दी तभी गांव वासियों को आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को इसके बारे में बताया और उस सीलिंग की भूमि को बचाने के लिए उस पर फलदार वृक्षारोपण कर मामले को शांत कराया इस दौरान संघ और गांव के सैकड़ों लोगों ने अपने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस भी मनाया इस दौरान ग्राम प्रधान घोला प्रतिनिधि जोगराजसिंह ग्रामीण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।