Pragati Bhaarat:
Young Entrepreneurs News: वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से कई भारतीय युवा उद्यमी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आज नई मीडिया का जमाना हैं हर हाँथ में मोबाइल फ़ोन हैं किसी के के पास समय नहीं हैं टीवी देखने का इसी लिए लोग कोई भी न्यूज़ हो या किसी भी विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं तो सभी जानकारी इंटनेट के माध्यम से कहीं न कही मिल ही जाता हैं ।
आज इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ हैं और हर कोई कुछ न कुछ नया सीखना चाहता हैं बहुत सरे युवा उद्यमी इंटरनेट के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं कोई वेबसाइट के माध्यम से तो कोई यूट्यूब के माध्यम से तो कोई ब्लॉगिंग कर के सभी नित नई ऊंचाई तक पहुँच रहे हैं ।
कहानी रीवा मध्य प्रदेश के युवा उद्यमी की
युवा उद्यमी गुरुदत्त तिवारी जो की रीवा टाइम्स नाम से वेबपोर्टल चलाते हैं जिनकी हर महीने वेबपोर्टल की कमाई 5000/- डॉलर हैं । गुरुदत्त तिवारी बताते हैं शुरुआती दिनों में इन्हे इंटरनेट के माध्यम से एक यूट्यूब पर वेबपोर्टल के बारे में आर्टिकल देखा और उसी दिन डिसाइड किया की अब हमें भी वेबपोर्टल बनाना हैं और काम करना हैं । गुरुदत्त तिवारी बताते हैं उसे वक़्त ये इंदौर में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रहे थे।
शुरूआती समय कठिनाई भरा रहा
गुरुदत्त तिवारी बताते हैं कि शुरूआती दिनों में काफी कठिनाई भरा रहा मगर हर नहीं माना कभी कभी जरूर लगता था कि क्या करने लगा मै लगता हैं गलत कर रहा हूँ कोई भविष्य नहीं हैं इसमें । मगर हमारे कुछ दोस्तों ने कहा संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जायेगा करते रहो इसको और साथ में कुछ और कर लो । परन्तु मै संकल्प लिया कि कुछ और नहीं करूँगा सिर्फ यही करूँगा और आज मै खुश हूँ ।
आज मै सफल हुआ अपने कार्य में और इनको न्यूज़ चैनल वेबपोर्टल के माध्यम से काफी प्रतिष्ठा भी मिल रही हैं इनके पोर्टल के खबर की विश्वसनीयता एवं लोकप्रिय हैं । वर्तमान में इनकी 4 से 5 वेबसाइट अलग अलग कैटगरी में चल रही हैं एवं युवाओं के लिए एक ऊर्जावान सावित हो रहे हैं स्टार्टअप करने वालों के लिए प्रेरणाश्रोत बन कर उभरे हैं बताते हैं कि प्रतिदिन 20 से 25 युवाओं का फ़ोन इनको रोज आते हैं जो इस फील्ड में आना चाहते हैं और वह भी इनकी तरह कमाई करना चाहते हैं और ये उनको सभी को बताते हैं कि वह क्या करें तो सफल होंगे ।