*रेपो रेट बढ़ा, लोन होगा महंगे, EMI बढ़ेगी, क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट*
बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया है. इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई है यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी. ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 जून से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों पर लिए फैसलों की जानकारी दी.
आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड को भी UPI से लिंक किया जा सकेगा. इससे ट्रांजैक्शन करना ज्यादा आसान हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया. इसकी शुरुआत रुपे क्रेडिट कार्ड से होगी. अभी UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे.