लाला का नगला अंबेडकर पार्क मे 66 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें खिराज ए मोहब्बत पेश करते मोहम्मद शौभी कुरेशी
आज जनपद हाथरस दिनांक 6 दिसंबर भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लाला का नगला अंबेडकर पार्क मे 66 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें खिराज ए मोहब्बत पेश करते हुए बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सौबी कुरैशी जी बड़े भाई भगवान सिंह कुशवाहा जी बड़े भाई दामोदर प्रधान जी बड़े भाई डॉक्टर सतीश चंद जी बड़े भाई इंद्रजीत जाटव जी छोटे भाई अनीश प्रधान जी विकास भाई कमल खान जी नदीम भाई स्वामी जी उपस्थित रहे वही सोभी कुरैशी जी ने कहा इतिहास संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर यानी आज पुण्यतिथि है. उन्हें भारतीय संविधान के रचियता के साथ ही समाज सुधारक के तौर पर भी पहचाना जाता है. मध्यप्रदेश में जन्मे बाबा साहेब अंबेडकर जीवनभर अन्याय के खिलाफ खड़े रहे. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको उनके कुछ महान विचारों के बारे में जानकारी देंगे. उन्हें जानकर आपका जीवन जीने का नजरिया बदल जाएगा. उन्होंने यह भी कहा बाबा साहेब अंबेडकर काफी स्पष्टवादी थे और जीवन के प्रति उनका नज़रिया पूरी तरह से स्पष्ट था. वे स्वतंत्र भारत के पहले व विधि एवं न्याय मंत्री बने थे. उन्हें देश के संविधान निर्माता के तौर पर भी पहचाना जाता है.