लेखपाल कैलाश वर्मा का काला चिट्ठा शासन प्रशासन के सामने फिर भी जिम्मेदार खामोश
विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । सत्ता पक्ष के एक बडे नेता को अपना रिस्तेदार बताकर लेखपाल कैलाश वर्मा अधिकारियों को नचा रहा अपनी उंगलियों पर जिम्मेदार सच जानते हुए भी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे और लेखपाल कैलाश वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करने के बाद भी टस से मस नहीं हो रहा अपना रौब झाड़ अपने पावर की दिखा रहा ताकत लगातार खबरें प्रकाशित हुई विधिक कार्रवाई भी की गई लेकिन लेखपाल कैलाश वर्मा के विरुद्ध तहसील प्रशासन तो छोटी सी बात है जिला प्रशासन ने भी लेखपाल कैलाश वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है गौरतलब है की एक भूमि का पट्टा निरस्त होने के बाद भूमिधर करने की हिम्मत सिर्फ लेखपाल कैलाश वर्मा में है उसने ऐसा किया इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करने पर वजह यह साफ़ है की लेखपाल कैलाश वर्मा पर जिम्मेदार कार्रवाई करने को डरते हैं क्योंकि कैलाश वर्मा को सत्ता पक्ष के एक बडे नेता के रिस्तेदार होना लेखपाल कैलाश वर्मा द्वारा बताया जा रहा है और उनका पूरी तरह से लेखपाल कैलाश वर्मा पर हाथ होने की चर्चा सुर्खियों में है जिससे बेखौफ लेखपाल कैलाश वर्मा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा साक्ष्य धरे के धरे रह गए खबरें कार्यवाही की गुहार लगाती रही अवैध तरह से अर्जित की गई कमाई में इजाफा हो रहा है सारा खेल पावर का है जिसका रौब दिखाकर अधिकारियों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाला कैलाश वर्मा सत्ता पक्ष के बडे नेता जी की साख को बट्टा लगा रहा है और लेखपाल राजेश शुक्ला कैलाश वर्मा को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगातार झूठी आख्या लगाकर योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है जिससे यह प्रतीत होता है कि इन भ्रष्टाचारियों को योगी सरकार का कोई खौफ नहीं है क्योंकि इन भ्रष्टाचारियों का नारा धन लूट लो गरीबों का सारा टेंशन मत लेना लेखपाल कैलाश वर्मा का जलवा कायम है शासन प्रशासन लेखपाल कैलाश का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
क्या कहते है जिम्मेदार
इस संबंध में जब तहसीलदार साहब से फोन द्वारा जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कैलाश वर्मा के खिलाफ आरोप पत्र जारी हो चुका है विभागीय कार्यवाही चल रही बहुत जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।