Home देश लेखपाल कैलाश वर्मा मुख्यमंत्री योगी सरकार को दे रहा खुली चुनौती

लेखपाल कैलाश वर्मा मुख्यमंत्री योगी सरकार को दे रहा खुली चुनौती

लेखपाल कैलाश वर्मा मुख्यमंत्री योगी सरकार को दे रहा खुली चुनौती

मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगेगी झूठी आख्या तहसील प्रशासन हैं लेखपाल के साथ

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । दस वर्षों से एक ही तहसील में अंगद की तरह पैर जमाए लेखपाल कैलाश वर्मा कर रहा है जमकर भ्रष्टाचार लेकिन उस भ्रष्टाचार को ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला जिस भ्रष्टाचार को छुपाने मे पूर्ण रूप से साथ दे रहे लेखपाल राजेश शुक्ला और नायब तहसीलदार शिरीष त्रिपाठी बराबर से लगा रहे मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों पर झूठी आख्या जिससे जनता का मुख्यमंत्री पर से तो विश्वास उठ ही रहा है और मुख्यमंत्री योगी जी की बुरी तरीक़े से छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे ये लेखपाल और नायब तहसीलदार इन सहयोगियों का खुले तौर पर कहना है कि लेखपाल कैलाश वर्मा तुम भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करो और सीना चौड़ा करके सरकारी जमीन और तालाबों पर कब्जा कराकर पैसा पैदा करो खुद खाओ हमे भी खिलाओ टेंशन मत लो चाहे जहां से भी जांच आएगी करनी तो तहसील प्रशासन को ही है बचा लिया जाएगा आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि लेखपाल कैलाश वर्मा ने सैधरी मे रहते हुए ग्राम सैधरी की गांटा संख्या 372/0.081 है जिसको अपर जिलाधिकारी द्वारा अवैध पट्टा मानते हुए निरस्त कर दिया था फिर भी लेखपाल कैलाश वर्मा द्वारा अपर जिलाधिकारी का आदेश ना मानते हुए भूमिधर घोषित कर दिया गया लेकिन अफसोस सारी शिकायतें धरी की धरी रह गई नायब तहसीलदार द्वारा बडी आसानी से झूठी आख्या लगाकर लेखपाल को बचाने का काम किया गया शिकायत भूमिधर की रिपोर्ट उत्तराधिकार की लगा रहे है लेकिन अफसोस की बात यह है इन झूठी आख्या को ना तो कोई देखने वाला नाही कोई सुनने वाला जिससे प्रतीत होता है की तहसील प्रशासन लेखपाल कैलाश वर्मा पर कार्यवाही करना ही नहीं चहता हैं अगर समय रहते मुख्यमंत्री योगी जी ने कोई बडा कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं जब लेखपाल कैलाश वर्मा भ्रष्टाचार और ज्यादा करेगा और लेखपाल राजेश शुक्ला नायब तहसीलदार शिरीष त्रिपाठी महोदय के भ्रष्टाचार को छुपाते रहेंगे जिससे जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पर से उठता चला जाएगा अब देखना यह होगा की क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस भ्रष्टाचारी लेखपाल को बर्खास्त कर झूठी आख्या लगाने वालों पर क्या कार्यवाही करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here